लातेहार
शुभम संवाद के पत्रकार मयंक ने थैलीसीमिया पीड़ित के लिए किया रक्तदान
जीवन का 17 वां रक्तदान किया


बच्चे के परिजनों की अपील पर सूचना मिलते ही पत्रकार मयंक विश्वकर्मा ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए तत्काल अस्पताल पहुंचकर आरिफ के लिए रक्तदान किया. मयंक विश्वकर्मा ने बताया कि यह उनका 17वां रक्तदान है. उन्होने आरिफ के लिए दूसरा रक्तदान किया. आरिफ के परिजनों ने मयंक के प्रति आभार प्रकट किया. मंयक ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और हर स्वस्थ व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए.
रक्तदान से जहां किसी जरूरतमंद की जान बचती है, वहीं इससे रक्तदाता का शरीर भी स्वस्थ रहता है. कई प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है. इस अवसर पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि दीपक राज ने अपने साथी पत्रकार मयंक विश्वकर्मा के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे समाजसेवी युवाओं की जरूरत है, जो निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि मयंक का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए आगे आने की सीख देता है.
