LPS
alisha
गारू

शुभम संवाद इंपेक्‍ट: मनरेगा योजना में बच्चों से काम कराने के मामले में जांच शुरू

UMESH YADAV 

गारू(लातेहार)।  पिछले 26 दिसंबर को शुभम संवाद.काॅम में मनरेगा की योजना में  बच्चों से काम कराने के खबर प्रसारित की गयी थी. खबर प्रसारित होने के बाद इस मामले में बाल कल्याण समिति लातेहार, श्रम विभाग लातेहार और मनरेगा वॉच ने संज्ञान लिया है. एक संयुक्‍त टीम ने सोमवार को इस की जांच शुरू की.

Advertisement

बता दें कि गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत में स्कूली बच्चों से मनरेगा में कार्य कराये जाने का एक मामला प्रकाश में आया था.  जांच टीम ने वायरल हुए वीडियो में दिखायी पड़ रहे बच्चों से बातचीत की. बच्‍चों ने बताया कि उन्‍हें मनरेगा की योजना में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. जांच टीम के सदस्‍यों ने बताया कि उप प्रमुख रामदास यादव और अन्‍य ग्रामीणों के उपस्थित में स्थल पर जाकर बच्चों से बातचीत की. उनके परिवार के सदस्यों से भी मिले. सभी का बयान भी दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

श्रम अधीक्षक दिनेश भगत ने बताया क‍ि मनरेगा योजना में बच्चों को काम कराना मनरेगा के प्रावधानों के खिलाफ है. यह एक गंभीर मामला है और दोषियों पर कार्रवाई होगी. टीम में श्रम अधीक्षक दिनेश भगत के अलावा  सीडब्लूसी सदस्य कुंदन गोप, वैदिक सोसाइटी समन्वयक प्रेम प्रकाश, नरेगा वॉच के अफसाना, अशोक कुमार, श्रम विभाग के रंजीत कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता  जियाउल हक़  शामिल थे.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button