लातेहार
एसओई के छात्रों ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किया शैक्षणिक भ्रमण

लातेहार। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त राशि से जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार (एसओई) के कक्षा छह से नौ तक के कुल 150 छात्र और छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण सह पिकनिक कार्यक्रम में भाग लिया. विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने बताया कि छात्रों ने मनिका प्रखंड के देवबार औरंगा नदी तट पर प्रकृति पिकनीक मनाया.
छात्रों के साथ प्राचार्य तृप्ति भारती, वरीय शिक्षक नरेंद्र पांडेय, संतोष कुमार, निखिल, मनीष, शिक्षिका एवलिन, विजेता व संजू समेंत विद्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे. इस मौके पर छात्रों ने बच्चों ने चलने से पहले नदी तट की सफाई की. प्राचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में सामूहिक और सहयोग की भावना का संचार होता है. इसके अलावा उनमें प्रकृति और पर्यावरण के प्रति प्रेम और लगाव मजबूत होता है.
प्राचार्य ने इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए पुलिस अधीक्षक, लातेहार के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ. उनके एक नयी उर्जा एवं स्फूर्ति का संचार हुआ. इस कार्यक्रम को ले कर बच्चे काफी उत्साहित दिखे.




