लातेहार
सोमेश्वर साई प्रतिष्ठा उत्सव सह राधे कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ


लातेहार। सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्री सोमेश्वर साई प्रतिष्ठा उत्सव सह राधे कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह एवं लातेहार जिला बार एसोसिएशन के सचिव सह आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कलश यात्रा को रवाना किया. इस मौके पर बतौर मुख्य यजमान बैजनाथ प्रसाद उर्फ गुडूस सप्तनीक मौजूद थे. जबकि वैदिक मंत्रोच्चारण मुख्य पुरोहित संतोष मिश्रा ने किया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर शहर के मुख्य पथ व थाना चौक होते हुए औरंगा नदी तट पहुंची.
इसके बाद यहां कलशों में नदी का पवित्र जल वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुरू किया गया. इसके बाद कलश यात्रा मुख्य पथ होते हुए लघु सिंचाई विभाग (माइनर) परिसर स्थित सोमेश्वर साई मंदिर पहुंचा. यहां कलशों की स्थापना कर वेदी पूजन किया गया. कलश यात्रा में गुप्तेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र शौडिक, संतोष प्रसाद, मनीष कुमार, रितेश कुमार, विजय प्रसाद समेंत कई लोग मौजूद थे.
