लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शनिवार को जिले के महुआडांड़ थाना एवं आईआरबी-4 सैट 140 का निरीक्षण किया. अपराध की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने थाना प्रभारी को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. उन्होने लगातार छापामारी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होने थाना में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने की बात कही. एसपी श्री गौरव ने थाना क्षेत्र के असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया. अपराध व उग्रवाद को रोकने के लिए एक सुनियोजित रणनीति के तहत कार्य करने का निर्देश भी एसपी ने दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र को विकसित करने पर जोर दिया. एसपी ने अभिलखों का अद्यतन संधारण करने एवं थाना परिसर की स्वच्छता बनाये रखने का भी निर्देश दिया. उन्होने थाना में आये ग्रामीणों की समस्याओं गंभीरता से सुनने एवं उस पर संवेदनशील हो कर कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार समेंत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.