लातेहार
पूजा में असमाजिक तत्वों में रहेगी खास नजर: सीओ


पूजा की आड़ में ऐसे तत्वों को माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा. उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विद्वेष फैलाने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके लिए विशेष सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी पूजा पंडालों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंडाल से कम से कम 10 वालंटियरों की सूची अनिवार्य रूप से थाना को उपलब्ध करायें.
उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी पूजा पंडालों की मूर्तियों का विसर्जन 24 जनवरी तक अनिवार्य रूप से कर लिया जायेगा. सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है. बैठक में सुदामा प्रसाद, बेंदी पंचायत के मुखिया रामदयाल उरांव, पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, बिरेंद्र प्रसाद, कन्हाई पासवान, दीपक कुमार, विजय प्रसाद सहित विभिन्न पूजा पंडालों के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे.