लातेहार
खेलकूद हमारे जीवन की अभिन्न अंग: कंचन

लातेहार। मेरा युवा भारत, लातेहार के तत्वावधान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर लेधपा ग्राम के खेल मैदान में में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मौके पर जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लेधपा के प्राचार्य एड्ना युनुस, ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह, शिक्षक प्रभु दयाल सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम में मेरा युवा भारत के विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई.

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लेधपा के छात्र एवं छात्रा दोनों के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, सभी को प्रतिदिन कुछ समय खेल के मैदान में गुजारना चाहिए. फुटबॉल प्रतियोगिता में नीलाबर पीताम्बर युवा क्लब लेधपा की टीम विजयी हुई.

सेमरटांड की टीम ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़ (महिला) में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः सोनम कुमारी, कुश्मिला कुमारी एवं आरती कुमरी ने प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ (महिला ) में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी एवं देवंती कुमारी ने प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ (पुरुष ) में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः सनोज कुमार , जोगेंदर सिंह एवं भूषण सिंह ने प्राप्त किया.




