
लातेहार। गुरूवार को श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा मोटरसाइकिल से महावीरी जुलूस निकाला गया. थाना चौक स्थित मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर मुख्य अखाड़ा से जुलूस का शुभारंभ हुआ. संरक्षक सह पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर जुलूस को रवाना किया.
विज्ञापन 
महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में निकली यह महावीरी जुलूस शहर के मेन रोड, अमवाटीकर, चंदनडीह और धर्मपुर के बाइपास रोड व बाइपास चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक गयी. इसके बाद परसही व होटवाग समेंत अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने जय श्रीराम व जय हनुमान का जयघोष किया. मौके पर महामंत्री राजन तिवारी, पंकज तिवारी, अंकित पांडेय,विवेक चंद्रवंशी, आनंद सिंह, उज्जवल साहू, रंजीत साहू व गौरव दास समेंत महासमिति के सैकड़ों सदस्य शामिल थे.
विज्ञापन 
अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि यह जुलूस पिछले मंगलवार को निकालना था, लेकिन उस दिन सरहुल का पर्व होने के कारण जुलूस उस दिन स्थगित कर आज निकाली गयी. उन्होने बताया कि रामनवमी के मौके पर आगामी छह अप्रैल को अपराह्न तीन बजे से मुख्य अखाड़ा परिसर में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके बाद रामनवमी की जुलूस निकाली जायेगी. जुलूस वापसी के बाद बाजारटांड़ में कौशल प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण किया जायेगा.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



