लातेहार
संत जेवियर एकेडमी के छात्रों ने आखिर क्यूं लगाये वी वांट जस्टिस के नारे
प्राचार्य पर शिक्षकों को जबरन हटाने का आरोप
लातेहार। शुक्रवार की सुबह शहर के पहाड़पुरी इलाके में अचानक जब वी वांट जस्टिस के नारे गुंजने लगें तो सहसा लोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है. बाद में पता चला कि शहर के संत जेवियर स्कूल के छात्र व छात्रायें विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पत्रकारों को दे दी. कुछ ही मिनटों में कई पत्रकार वहां पहुंच गये. पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य के द्वारा पुराने व योग्य शिक्षकों को हटाया जा रहा है और मनमाने ढंग से अपने चहेतों को शिक्षकों के रूप में यहां बहाल किया जा रहा है. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. इस कारण शुक्रवार को सभी छात्र सामुहिक रूप से विद्यालय के बाहर जुटे और वी वांट जस्टिस के नारे लगाये.





