लातेहार
सूरज राम बने इंटर आर्टस में कॉलेज टॉपर
इनमें से 552 परीक्षार्थी उर्तीण रहे. 107 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 405 ने द्वितीय श्रेणी और 40 तृतीय श्रेणी से उर्तीण हुए. जबकि 17 छात्र अनुतीर्ण रहे. उन्होने बताया कि सरयु राय 74.4 प्रतिशत अंक ला कर कॉलेज टॉपर हुए हैं. जबकि विशाल उरांव ने 72 प्रतिशत और पंकज यादव 71.6 प्रतिशत अंक ला कर क्रमश: सेकेंड व थर्ड टॉपर हुए हैं.
प्रो साहू ने सभी सफल छात्र व छात्राओं को शुभकामनायें दी है और एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे चलने की सलाह दी. उन्होने छात्रों को मेहनत करने और अपने महाविद्यालय व जिले का नाम रौशन करने की बात कही.