लातेहार
एसवीएम में छात्र नेतृत्व ने संभाली एक दिन की कमान
एक दिन के प्रधानाचार्य बने हर्ष, रूपाली बनी उप प्रधानाचार्य


लातेहार। शहर के धर्मपुर पथ में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर मंगलवार को छात्र नेतृत्व दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय की पूरी व्यवस्था संभाली. इस कार्यक्रम के तहत कक्षा दस हर्ष राज को एक दिन का प्रधानाचार्य और उसी कक्षा की रूपाली राज को उप प्रधानाचार्य बनाया गया. छात्रों ने शिक्षण,अनुशासन, उपस्थिति , निरीक्षण और अन्य प्रशासनिक कार्यों का संचालन किया.
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, सचिव नरेंद्र कुमार पांडेय एवं अभिभावक धीरेंद्र शुक्ला प्रयोग को देखा. तीनों ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर व्यवस्था का मूल्यांकन किया.

प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि छात्रों को यदि सही दिशा, अवसर और उत्तरदायित्व दिया जाए , तो वह अपने भीतर नेतृत्व के अद्भुत गुणों का विकास कर सकते हैं. यह पहल न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि भावी जीवन के लिए उन्हें तैयार भी करती है. विद्यालय समिति के अध्यक्ष ने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है.




