


उक्त सभी मेदिनीनगर में आयोजित प्रमंडलीय बैठक में भाग ले कर रांची लौट रहे थे. अतिथियों का लातेहार चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स द्वारा शॉल एवं गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया गया. इस मौके पर लातेहार की समस्याओं और प्रमुख मांगों को ले कर एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में राँची टोरी ट्रेन को गढ़वा तक विस्तार कराने, एक ट्रेन राँची से वाराणसी होते अयोध्या तक चलाने एवं लातेहार के बने हुए गोवा और बिशुनपुर ग्राम में बने हुए डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने के अलावा अन्य व्यावसायिक एवं नगर पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया गया.
इस अवसर पर लातेहार चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के सचिव रामनाथ अग्रवाल, उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता राजीव रंजन पाण्डेय, प्रवक्ता निर्दोष गुप्ता, अनुप कुमार, दीपक अग्रवाल, प्रवीण कुमार, प्रतीक कुमार, संजय अग्रवाल, अनिल कुमार और सुनील कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. 