
लातेहार। डीवीसी के द्वारा संचालित तुबेद कोयला खान के कैंप कार्यालय परिसर में डीवीसी के पदाधिकारी एवं कोयला ट्राॅसपोर्टरों के बीच सोहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता संपन्न हुई. इस वार्ता में तुबेद कोयला खान से कुसमाही एवं बीराटोली कोल साइडिंग तक कोयला परिवहन से जुड़ी समस्या एवं अन्य मुद्दों पर वार्ता की गयी.
वार्ता में डीवीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक अरविंद कुमार ठाकुर, उप महाप्रबंधक (यांत्रिक) एलेक्जेंडर कुजूर, उप महाप्रबंधक (खनन) मिथिलेश कुमार एवं प्रबंधक जय प्रकाश शामिल वार्ता में शामिल थे. जबकि कोयला ट्राॅसपोर्टरों की ओर से बतौर प्रतिनिधि मोहर सिंह, उमर आलम, ब्रजेश सिंह, बिनोद सिंह, विशाल, कौशिक व अन्य लोग शामिल थे.
बैठक में डीवीसी प्रबंधन ने कोयला परिवहन मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गयी. उन्होने कोयला परिवहन में लगे ट्रकों को अधिकतम 50 किमी प्रति घंटा की गति सीमा का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की. इसके अलावा ट्रक चालक शराब पी कर वाहन नहीं चलाये इसके लिए नियमित रूप से ट्रक चालकों का ब्रेथलाईजर से जांच अनिवार्य करने की बात कही.





