
लातेहार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को लातेहार प्रखंड के तरवाड़ीह ,परसाहि पंचायत में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से तरवाडीह पंचायत अध्यक्ष रमेश सिंह व परसही पंचायत अध्यक्ष अरूण यादव को चुना गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लातेहार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोती उरांव ने किया.

कार्यक्रम को सबोधित करते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के मजबूती के लिए यह संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है. लातेहार प्रखंड पर्यवेक्षक इफ्तेखार अहमद ने कहा कि गांव व टोलों से कांग्रेस कमिटि का गठन कर सदस्य व पदाधिकारी बना कर आगे लाने का कार्यक्रम है. जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटि मजबूत करें कांग्रेस मजबूत होगा देश मजबूत होगा.

मौके पर सरयु प्रखंड पर्यवेक्षक हरिशंकर यादव, रामनरेश ठाकुर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुखिया अनिता देवी, युवा कांग्रेस के आफताब आलम, अमित यादव, शदाकत हुसैन टिंकु, बेंदी मुखिया रामदयाल उरांव, लातेहार प्रखंड कांग्रेस के फूलचंद यादव, मो मासूक अंसारी, दानिश अंसारी, जमाल उरांव, मुस्ताक अंसारी, मनोज पासवान, वाजिद अंसारी ,तबिला खातून आदि ने भी संबोधित किया.

नव-निर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत किया गया और प्रमाण पत्र भेंट किया. कार्यक्रम में कांग्रेस की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर ज्योति प्रकाश दुबे, मनोज राम, कंचन यादव, श्यामकिशोर दुबे, अनिता शर्मा ,दिनेश सिंह, बूटी यादव व बीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.




