लातेहार
शिक्षक गोविंद पासवान ने परिजनों को छोड़ कर दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया
चिकित्सकों पर पत्रकारो के साथ र्दुव्यहार करने का आरोप


कार में सवार अपने परिवार को वहां उतार कर घायलों को अपनी कार में सवार कर सदर अस्पताल पहुंचे. गोविंद पासवान मनिका के निवासी है और अपनी परिजनो के साथ निजी वाहन से कही जा रहे थे. उक्त स्थान पर दुर्घटना ग्रस्त हालत में पड़े घायलों को अपने परिवार को वहां छोड़ पहले घायलों को अस्पताल भर्ती कराया. अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.
हालांकि आरोप है कि समाचार संकलन करने गये पत्रकारों के साथ सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा र्दुव्यहार किया गया. उन्हें उनका काम करने से रोका गया. पत्रकारो को फोटो तक नहीं लेने दिया गया. एक ओर सरकार गुड सेमेरिटन बन कर मानवता का परिचय देने की अपील करती है वहीं दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा उस व्यक्ति के साथ तसवीर लेने को मना किया जाता है. ऐसे में लोग दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कैसे सामने आयेगें.
