lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

बालूमाथ में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस.

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महान दार्शनिक एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित किड्स जूनियर स्कूल, गुरुकुल स्कूल, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, एंजेल पब्लिक स्कूल, दून स्कूल, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, विद्या कोचिंग सेंटर बालूमाथ समेत विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. गुरुकुल माय छोटा स्कूल में इस अवसर पर विशेष रूप से केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. शिक्षकों ने छात्रों को गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व समझाया और शिक्षा के वास्तविक उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. शिक्षक दिवस को लेकर विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में दिनभर उत्साह का माहौल रहा. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button