cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के सभापति ने परिसदन में पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लातेहार। झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के सभापति सरयू राय की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों के साथ लातेहार परिसदन के सभागार में बैठक आयोजित की गई.बैठक में झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति ने  विभिन्न विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर उनके विभाग में सेवा का गारंटी अधिनियम 2011 और सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में समग्रता से जानकारी प्राप्त करते अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया.सभापति द्वारा यह निर्देशित किया गया कि सभी कार्यालय परिसर में सेवा का गारंटी अधिनियम से संबंधित सूचना पट्ट लगाया जाना अनिवार्य किया जाए. उन्होंने कहा की सेवा का गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन में यदि किसी व्यक्ति को दोष सिद्ध किया गया है अथवा दोष मुक्त किया गया है तो उससे संबंधित कार्रवाई का विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराया जाए.सूचना का अधिकार अधिनियम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति को सही सूचना ससमय उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कितने आवेदन प्राप्त हुए उनका निष्पादन की स्थिति क्या है ऐसे कितने आवेदन प्राप्त हुए जिनका सूचना देना संभव नहीं है आदि का संपूर्ण विवरण तैयार करने का निर्देश दिया गया. वन प्रमंडल के समीक्षा क्रम में उन्होंने  कंपा अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी डीएफओ से लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत के सभी पेंशन योजना, सभी विद्यालय महाविद्यालय में छात्रवृत्ति के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली गई. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन से पोस्टमार्टम की अवधि के बारे में जानकारी लिया गया.जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र के स्थिति के बारे में जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.परिवहन विभाग के संबंध में उनका स्पष्ट निर्देश रहा की निबंधित ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ वाहन परिचालन सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन पॉलिसी आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. कृषि विभाग ,श्रम नियोजन विभाग द्वारा संचालित आम जनता से जुड़े मुद्दे को समय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. पुलिस विभाग के कार्य पद्धति आम जनता से चुनाव करने हेतु उचित और आवश्यक सलाह दिए गए. मालबैठक में पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के बाद समिति के सभापति ने बताया कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार के नियम कानून के तहत पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं या नहीं इसका अध्ययन करना है। उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर गंभीरता से सभी बिंदुओं पर अध्ययन किया गया है. उन्होंने कहा कि समिति भ्रमण कर सभी कार्यों का जायजा ले रही है। समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा को सौंपा जाएगा.उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी विधानसभा के दिए गए नियम कानून के तहत कार्य नहीं करेंगे वैसे पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. बैठक के पश्चात सभापति के द्वारा सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम के तहत CGLM(क्लीन एंड ग्रीन लातेहार) सेंटर का निरीक्षण किया गया एवं अवांछित ठोस और तरल पदार्थों के उपचार और पुनर्चक्रण के विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए.सभापति को जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वच्छ और हरित लातेहार की परिकल्पना को साकार करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत “क्लीन एंड ग्रीन लातेहार” मिशन की शुरूआत की गई है जो स्थानीय स्तर पर हरियारका लातेहार, फरियार का लातेहार के नाम से जाना जाता है। इस पहल का उद्देश्य न केवल जिले को कचरा मुक्त और पर्यावरण अनुकूल बनाना है  बल्कि महिला सशक्तिकरण और आजीविका संवर्धन की दिशा में काम करना है.

k ayurweda.jpg nइस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक बेसलाइन सर्वेक्षण किए गए, और अब तक 950 से भी अधिक महिलाओं – जिनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की स्वयं सहायता समूह की दीदिया शामिल हैं , जिनको कचरा प्रबन्धन, कचरा पृथक्करण, पुनर्चक्रण और वैज्ञानिक तरीके से अपशिष्ट निस्तारण की विधियों में प्रशिक्षित किया गया है. इस पहल के अंतर्गत अब तक 100 से अधिक सूखी पत्तियों के खाद्य निर्माण हेतु कंपोस्ट पिट्स का निर्माण किया जा चुका है, जो न केवल कचरा प्रबंधन को बेहतर बना रहा है बल्कि जैविक खाद निर्माण के माध्यम से अतिरिक्त आय के अवसर भी सृजित कर रहा है. बैठक में समिति के सदस्य देवेंद्र कुंवर, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती रश्मि लकड़ा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button