लातेहार
संकट मोचन भवानी मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन

लातेहार। शहर के जुबली रोड स्थित संकट मोचन भवानी मंदिर के मुख्य पुजारी रामानुज उपाध्याय का शुक्रवार की शाम ह्रदयगति रूक जाने से मौत हो गयी. इस आशय की जानकारी मंदिर समिति के सदस्य निर्दोष प्रसाद गुप्ता ने दी. उन्होने बताया कि उनकी तबीयत गुरूवार की रात से ही थोड़ी खराब थी. शुक्रवार की सुबह वे मंदिर भी आये थे, लेकिन तबीयत खराब हो जाने के कारण वे घर चले गये थे. बाद में घर वालों उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया.

वहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. रांची में सेवा सदन में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बता दें कि दिवगंत उपाध्याय का कट मोचन भवानी मंदिर निर्माण में भी अहम भूमिका रही थी. इसके अलावा दिवगंत उपाध्याय दुर्गा पूजा के मौके पर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी त्रिभुवन पांडेय के साथ सह पुजारी के रूप में कार्य करते थे.

निधन पर मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका, सचिव प्रदीप प्रसाद, निर्दोष प्रसाद गुप्ता, जीतेंद्र कुमार, विजय कुमार, नितेश कुमार, मुनू शौंडिक, मंटू कुमार, अजय पाठक, सुरेश प्रसाद व सुनील कुमार शौंडिक आदि ने शोक प्रकट किया है.




