


उन्होंने लातेहार जिला में पार्टी को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, पूर्व विधायक हरेकृष्ण सिंह, प्रदेश सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला महामंत्री सह जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री वंशी यादव, मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, सुरेश कुमार उरांव, प्रमोद कुमार, कौशल किशोर, महेश सिंह, छोटू राजा समेत कई भाजपाइयों ने पुष्पांजलि कर उनके पार्टी के लिए किए गए योगदान को याद किया.
इसके बाद पार्टी नेता विश्वनाथ राय के पैर टूटने की खबर पाकर प्रदेश उपाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी ने श्री राय के डुमरी गांव में उनके घर जाकर उनसे मुलाक़ात कर उनके कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.