लातेहार
साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें


उन्होने जन शिकायत निवारण में आने वाली समस्या या शिकायतों को गंभीरता से लेने और संवेदनशील हो कर निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि जन शिकायत निवारण में आने वाली समस्या या शिकायतों का निवारण होने से ही इसकी सार्थकता बनी रहेगी. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, रोजगार उपलब्ध कराने, रेवतकला जलाशय में मछली शिकार करने से रोक लगाने के संबंध में, संविदा के पद पर नियुक्ति संबधित जुड़े आवेदन आये.
बता दें कि उपायुक्त के निर्देश पर आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.