

लातेहार। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा मुख्य समारोह स्थल जिला खेल स्टेडियम में प्रात: 9: 05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसकी तैयारियां यहां पूरी कर ली गयी है. स्टेडियम को फूलों से सजाया गया हैै. गैलरियों में भवन निर्माण विभाग के द्वारा रंग-रोंगन किया गया है. इसके अलावा मैदान में स्टोन डस्ट डाल कर समतल किया गया है. इसके अलावे विभिन्न कार्याेलयों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा.


उपायुक्त, लातेहार (आवास) में 08:00 बजे, मुख्य समारोह स्थल, जिला खेल स्टेडियम में 09:05 बजे, समाहरणालय में 10:00 बजे, कार्यालय, पुलिस अधीक्षक में 10:05 बजे, कार्यालय, जिला परिषद् में 10:08 बजे, कार्यालय, उपविकास आयुक्त: 10:11 बजे, कार्यालय, आईटीडीए में 10:14 बजे, कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी में 10:17 बजे, कार्यालय, नगर पंचायत में 10:20 बजे, कार्यालय, वन प्रमण्डल पदाधिकारी में 10:25 बजे, कार्यालय, रेडक्रॉस सोसाईटी में 10:35 बजे, कारगिल पार्क में (पुष्पांजली) 10:45 बजे और पुलिस लाईन में 11:00 बजे प्रात झंडोतोलन किया जायेगा.




