लातेहार
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक संपन्न
हिन्डाल्को द्वारा प्रावि पडुआ हरैया, ( चंदवा) के प्रस्तावित भूमि पर विद्यालय का हस्तांतरण एवं भवन निर्माण को दी गयी मंजूरी


उपायुक्त ने कहा कि जिले में गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वित रूप से कार्य करें. उन्होंने विद्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया को पारदर्शी, मानक आधारित एवं समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में जिले में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, सांसद प्रतिनिधि विकास तिवारी, विधायक प्रतिनिधि (मनिका) हरिशंकर यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन उपस्थित थे. 