cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

सांसद ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का का किया उद्घाटन

The MP inaugurated the Eklavya Model Residential School

  • 2025-26 सत्र का हुआ शुभारंभ

  • बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया

लातेहार। सांसद कालीचरण सिंह के द्वारा शनिवार को लातेहार प्रखंड के गांव नेगाई में “एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया गया. सांसद श्री सिंह के अलावा उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का 2025-26 सत्र का  शुभारंभ किया गया. समारोह में विद्यार्थियों ने परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Advertisement

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस विद्यालय के माध्यम से जनजातीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा, जिससे उनका समग्र विकास संभव होगा. उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाई करने, अनुशासित रहने और मेहनत को अपना मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी. जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है. संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद के तहत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, नेगाई, लातेहार का निर्माण कार्य राज्य सरकार द्वारा कराया गया है. विद्यालय का सत्र 2025-26 से प्रारम्भ हो रहा है, जिसमें वर्ग-VI से XII तक अनुसूचित जनजाति के कुल 480 छात्र/छात्राऐं अध्ययनरत रहेंगे, जिन्हें निःशुल्क सारी सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. यह विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के अन्तर्गत संचालित है.एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा देना है. इस विद्यालय में भारत सरकार द्वारा दो शिक्षक पदस्थापित किये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा छह अतिथि शिक्षक नियुक्त किये गये हैं. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में नामांकित कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, यूनिफॉर्म का वितरण किया गया. मौके पर सांसद और उपायुक्त के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.

आज की खबरें आज ही, अपने आसपास की खबरें हमें दें

इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू और लव कुमार के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, राकेश कुमार दुबे, पवन कुमार, आनंद सिंह, विष्णु प्रसाद, अविनाश कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button