लातेहार
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति की बैठक मे 32 वं वार्षिकोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गयी


कार्यक्रम आगामी 28 जनवरी को कलश यात्रा से प्रारंभ होगा. 29 जनवरी को वेदी पूजन और दुर्गा सप्तशति का पाठ किया जायेगा. जबकि 30 जनवरी को नौ कन्या पूजन के बाद अपराह्रन 12 बजे से संध्या साढ़े चार बजे तक भंडारा और रात्रि नौ बजे से मंदिर परिसर में भगवती जागरण किया जायेगा. भगवती जागरण में धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो और रांची के कलाकार भाग लेगें. संरक्षक अभिनंदन प्रसाद, विनोद कुमार साहू व अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने आयोजन को सफल बनाने के लिए दिये गये दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निवर्हन कर कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की.
उन्होने कहा कि सामुहिक सहयोग से ही आयोजन को सफल बनाना है. उन्होने नगर वासियों से तन मन व धन से सहयोग करने की भी अपील की. बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी और नये सदस्यों को जोड़ने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सचिव आशीष टैगोर ने पिछले बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में अब तक किये कार्यों की जानकारी दी. बैठक में संरक्षक महेंद्र प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक दास, सह सचिव रविंद्र प्रजापति, संतोष कुमार पिंटू, उज्जवल कुमार साहू, पुजारी रामेश्वर पांडेय व प्रबंधक परितोष ठाकुर आदि मौजूद थे. 