लातेहार
ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर किया प्रदर्शन
The villagers demonstrated by planting paddy on the road

लातेहार। जिले के मनिका प्रखंड क्षेत्र के जुंगुर पंचायत के चोरबोरवा टोला के ग्रामीणों ने सड़क जर्जर और खराब रहने तथा इस कारण होने वाली बराबर सड़क दुर्घटना के विरोध में सड़क में धनरोपनी कर विरोध और आक्रोश प्रकट किया. दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क में बराबर दुर्घटना होती रहती है. सड़क इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने मनिका विधायक रामचंद्र सिंह एवं प्रखंड प्रशासन से इस सड़क को बनवाने की मांग किया है, ताकि ग्रामीणों का जनजीवन सामान्य हो सके.

हालांकि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इस टोला की समस्या से वे अवगत हैं. शीध्र इस टोले की सड़क को बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तमाम जर्जर सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा.





