


लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि रामनवमी असत्य पर सत्य के विजय का पर्व है. इसे हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए. उपायुक्त श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी पूजा महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी हमें भाइचारा एवं सौहार्द्र का संदेश देता है. उन्होंने रामनवमी के जुलूस के दौरान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण का निर्माण करने की अपील लोगों से की. पूर्व मंत्री सह महासमिति के मुख्य संरक्षक बैद्यनाथ राम ने कहा कि भगवान श्रीराम ने समाज के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया और मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये. हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिये. ऐसे आयोजनों से सामाजिक सौहार्द्र बढ़ता है. हमें हर पर्व को मिलजुल कर मनाना चाहिए. त्योहारों के मर्म को समझने की जरूरत है. हर धर्म व संप्रदाय का सम्मान कर ही हम एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने रामनवमी के दौरान लोगों से आपसी सौहार्द्र बनाने की अपील की. कहा कि लातेहार हमेशा से आपसी सौहार्द्र एवं भाइचारा का मिशाल पेश करता आया है. हमें इस मिशाल को आगे बढ़ाना है.
रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने अतिथियो का स्वागत किया और अपने संबोधन में सभी को रामनवमी की बधाई दी. उन्होंने शोभा यात्रा में शांति बनाये रखने की अपील लोगों से की. संरक्षक त्रिभुवन पांडेय ने हनुमान मंदिर व मुख्य अखाड़ा के इतिहास के बारे में बताया. इससे पहले महासमिति के पदधारियों द्वारा अतिथियों को पगड़ी एवं रामनामी चादर भेंट किया गया.
मौके पर अपर समार्हता रामा रविदास, एसडीपीओ अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमणी टोप्पो, पूर्व नगर पंचायत सुशील कुमार अग्रवाल, महावीर दुबे, राजधनी प्रसाद यादव, राकेश कुमार दुबे, मुकेश पांडेय, पंकज तिवारी, भोला प्रसाद, राजीव रंजन पांडेय, धीरेंद्र शुक्ला, मुरारी प्रसाद, दशरथ प्रसाद, विशाल भास्कर, दिनेश महलका, रंजीत कुमार साहू,दीपक विश्वकर्मा, लक्ष्मी प्रसाद, अंकित पांडेय, गौरव दास आदि उपस्थित थे.