बरवाडीह (लातेहार)। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई की. टीम ने बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास खड़ी मालगाड़ी से कोयला उतारते हुए तीन व्यक्तियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान लुहूर निवासी अमजद अंसारी, अहमद अंसारी और विश्वनाथ सिंह के रूप में हुई है. आरपीएफ टीम ने तीनों के पास से कोयला भी जब्त किया. पूरे मामले में आरपीएफ ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस छापेमारी अभियान में उप निरीक्षक राम कुमार मिंज सहित आरपीएफ का स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल थे.