लातेहार। शुक्रवार की पूर्वाह्न बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के बरवाडीह–मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच एक दर्दनाक हादसे में एक दो साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि उसके साथ चल रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसका बरवाडीह में प्राथमिक इलाज कर एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. घायल महिला की पहचान मंगरा ग्राम निवासी भरत यादव की पत्नी सरिता देवी (26) के रूप में की गयी है. यह घटना रेलवे पोल संख्या 262/28–30 के पास शुक्रवार को घटी. स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आरके मिंज ने कहा कि आरपीएफ सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और घायल महिला को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक अनुपमा एक्का एवं ड्रेसर राजेश चंद्र सिन्हा की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया. महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. मासूम की मौत से हर कोई मर्माहत दिखा.