लातेहार
ट्रक ने पीछे से सवारी गाड़ी को मारी टक्कर, पांच घायल

लातेहार। बुधवार की दोहपर रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-75 पर हुई एक सड़क दुर्घटना में चार महिला समेंत पांच लोग घायल हो गये. सबों का लातेहार सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना एनएच-75 पर मनिका थाना क्षेत्र के नदबेलवा स्कूल के पास बुधवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे की है. स्थानीय लोगों की मदद से सबों को सदर अस्पताल लाया गया.
Advertisement

जानकारी के अनुसार मनिका थाना क्षेत्र के बहेराटांड़ कोइलगढ़ा से एक सवारी गाड़ी में सवार हो कर कुछ लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने मनिका के ही दोमुहान ग्राम जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से आ रही एक ट्रक ने उक्त सवारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में रूबी देवी ( 36), शुक्ला राम ( 30), इमती कुमारी ( 18), पूर्णिमा देवी ( 36) व बसंती देवी ( 38) घायल हो गयी. सबों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सभी खतरें से बाहर हैं. ट्रक चालक फरार होने मे सफल रहा.
Advertisement 
Advertisement 



