लातेहार
फर्जी वंशावली बना कर गरीब हरिजन परिवार की दो एकड़ जमीन बेची


उन्होने बताया कि लगभग 60 वर्ष पहले शेख नबीरुद्दीन खां केड़ बंगला में नौकरी करते थे. उस दौरान केड़ गांव निवासी करू भुईयां (पिता स्व. रगु भुईयां) उनके साथ रहते थे और जमीन की देखरेख व खेती का कार्य करते थे. शेख नबीरुद्दीन खां ने हरिजन परिवार से करीब 1 एकड़ 58 डिसमिल जमीन ली थी, जिस पर करू भुईयां वर्षों से खेती करते आ रहे हैं. करू भुईयां का कहना है कि उन्होंने 2012 तक अपने खर्चे से जमीन का लगान भी जमा किया है, जिसकी रसीदें उनके पास उपलब्ध हैं.
पीड़ितों का आरोप है कि शेख नबीरुद्दीन खां के लंबे समय से गांव में नहीं आने का फायदा उठाकर दलालों ने मो. मनान खां (पिता मो. माजिद खां, ग्राम कैमा सासंग, थाना व जिला लातेहार) को फर्जी वंशावली में पोता दिखाकर जमीन का ट्रांसफर करा दिया. पुराने खाता संख्या 42, रकबा 1 एकड़ 58 डिसमिल तथा नया खाता संख्या 83, प्लॉट संख्या 207 एवं 208, कुल रकबा 2 एकड़ 3 डिसमिल जमीन का फर्जी विक्रय और म्यूटेशन कर दिया गया. पीड़ित परिवार ने अंचल कार्यालय में लिखित आवेदन देकर जांच एवं जमीन की बहाली की मांग की है. मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने कहा कि गरीबों की जमीन हड़पने वालों के खिलाफ सख्त लड़ाई लड़ी जाएगी और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा.