cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

जेजेएमपी के दो सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार

Two active JJMP militants arrested

लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने जेजेएमपी के दो सक्रिय उग्रवादी अमीन अंसारी, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता नईम मियाँ उर्फ नईमुद्दीन मियाँ सा०-नावागढ़, धाना जिला- लातेहार एवं कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद, उम्र 30 वर्ष, पिता लक्ष्मीनारायण साव सा नरेशगढ़, थाना जिला लातेहार को नावागढ़ के पास गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लातेहार अरविंद कुमार लातेहार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

Advertisement

छापामारी दल के द्वारा उक्त सूचना के आधार पर पुरी सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक नावागढ़ में अभियुक्त अमीन असारी के घर को घेराबंदी कर छापामारी किया. अभियुक्त को घर पर उपस्थित पाया. इसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी. अमीन अंसारी के द्वारा उनके साथ आये एक और जेजेएमपी सदस्य कृष्णा साहु के बारे में बताया कि वह भी अपने घर में उपस्थित है. इसके बाद उपस्थित बल के सहयोग से कृष्णा साहु के घर की घेराबंदी कर छापामारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों जेजेएमपी उग्रवादियों के विरुद्ध लातेहार थाना कांड सं0- 264/23, दिनाक-25.12.2023, घारा 147/148/149/171/385/387/120B IPC,25(1-8)a/26/35 ARMS ACT & 17 C.L.A. ACT मे माननीय न्यायालय के द्वारा अजमानतीय वारंट निर्गत है. पूछताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधकर्मियो द्वारा काण्ड में अपनी अपनी संलिप्ता की बात स्वीकार किये है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

1. अमीन अंसारी, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता नईम मियाँ उर्फ नईमुद्दीन मियाँ सा०- नावागढ़, थाना जिला-लातेहार

2. कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद, उम्र 30 वर्ष, पिता लक्ष्मीनारायण साव पता नरेशगढ़, थाना जिला लातेहारअपराधिक इतिहासः-

1. कृष्णा साहु का अपराधिक इतिहासः

लातेहार थाना कांड सं0- 264/23, दिनांक- 25.12.2023, धारा-147/148/149/171/385/387/120B IPC, 25(1-B)a/26/35 ARMS ACT & 17 C.LA. ACT

2. अमीन अंसारी का अपराधिक इतिहासः-

लातेहार थाना कांड सं0- 264/23, दिनांक- 25.12.2023, धारा-147/148/149/171/385/387/1208 IPC,25(1-B)a/26/35 ARMS ACT & 17 C.L.A. ACT एवं लातेहार थाना कांड सं0-195/15, दिनांक- 23.10.2015, धारा-147/148/149/307/324/354/354 B/379/295A IPC

Advertisement

छापामारी दल के सदस्यों का नामः-

01 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार,

02 प्रभारी थाना प्रभारी पु०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार महतो

03 पु०अ०नि० राहुल सिन्हा

04 पु०अ०नि० विक्रांत उपाध्याय

05 स०अ०नि० सोनु कुमार कोने पिकेट

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button