लातेहार
ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
Two day training cum workshop organized under Gram Swaraj Abhiyan

लातेहार। अंचल कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहारा ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख परशुराम लोहारा, बीडीओ मनोज कुमार तिवारी और अन्य सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर इचाक के मुखिया शशि कुजूर और पंचायती राज विभाग के कर्मी दीपक कुमार ने विशेष भूमिका निभाई.कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा की भूमिका, अधिकार एवं जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी गई. मास्टर ट्रेनर शशि कुजूर ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का क्षमता निर्माण करना है ताकि वे सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें और ग्रामीण विकास को गति प्रदान कर सकें.

वहीं दीपक कुमार ने पेशा कानून की महत्ता बताते हुए ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने तथा पारंपरिक प्रथाओं, सामाजिक-आर्थिक विकास और संसाधनों पर अधिकारों की मान्यता पर बल दिया. मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.




