
लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तीन दिसंबर को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के क्रम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेमपी के दो सक्रिय कुख्यात एरिया कमांडर उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया. इनमें दो लाख का इनामी एरिया कमांडर सुनील उराँव उर्फ सुनील उर्फ मन्टु, (35) पिता-रमेश उराँव उर्फ रामेश्वर उराँव उर्फ बटन उराँव, पता-तरवाडीह, नावागढ़, थाना लातेहार और एरिया कमाण्डर मुकेश लोहरा, (28) , पिता स्व० लक्ष्मण मिस्त्री, ग्राम- पुरनी पल्हेया, थाना- मनिका, जिला- लातेहार का नाम शामिल है.
पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि ये दोनों लातेहार जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रो में सक्रिय रह कर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.
दोनों कई थानों के वांछित अपराधकर्मी है. उन्हें लातेहार एवं मनिका थाना के संयुक्त छापामारी अभियान के क्रम मे गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि दोनो कई वर्षों से जेजेएमपी. संगठन के सक्रिय सदस्य रहे है एवं कई कांडो में वाछित है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनकी संलिप्ता रही है.

इनके फरार रहने की स्थिति में सुनिल उरावं के विरुद्ध दो लाख का इनाम घोषित है. उन्होंने बताया कि उग्रवादी क्रियावादी सुनील उरांव और मुकेश लातेहार, बालूमाथ, चंदवा समेत अन्य थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है.



