लातेहार
दो खिलाड़ी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिलप खेलने केरल रवाना

लातेहार। शुक्रवार को लातेहार से दो बैडमिंटन खिलाड़ी केरल कें कोची के लिए राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए. स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उन्हे रवाना किया और अपनी शुभकामनायें दी. खिलाडि़यों में जिला परिषद दस्य विनोद उरांव के पुत्र विशाल उरांव और श्रेयांस राय शामिल है.

खिलाड़ी झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. रवाना के समय कांग्रेस युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे घर का बच्चा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए जा रहा है. केरल कें कोची मे अपने खेल का जौहर दिखाएंगे. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही है.

ताकि राज्य और लातेहार जिला का नाम रौशन हो सके. विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा दोनों खिलाड़ी शुरू से ही खेल क्षेत्र मे बेहतर किया है. आगे भी दोनों खिलाड़ी निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. मौके पर जिप सदस्य विनोद उरांव ने कहा किदोनो प्रारंभ से ही अच्छे खिलाड़ी रहे हैं.





