


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिव मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों छात्र सड़क किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घायल छात्रों की पहचान संदीप सिंह पिता
बाबूलाल सिंह, लात बरखेता और कुलदीप उरांव पिता बेनेदिक उरांव के रूप में हुई है. दोनों छात्र परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, छिपादोहर में अध्ययनरत हैं. पुलिस ने पिकअप वाहन और बाइक को जब्त कर मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.