लातेहार। एक अज्ञात कार ने दो व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि इस घटना में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जिले के गारू थाना क्षेत्र की रविवार की है. थाना क्षेत्र के रूद पंचायत के पंडरा गांव के पुल के पास एक अज्ञात कार ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया था.
Advertisement
मृतक की पहचान बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी निवासी हजरत मियां के रूप में हुई है. दुर्घटना में घायल उनके साथी को गारू रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज रेफर कर दिया गया है.घटना की सूचना मिलते ही गारू थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास जारी है.