लातेहार
विशाल चंद्र साहू को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर हर्ष


लातेहार। लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने विशाल चंद्र साहू उर्फ मिंकू (रिचूघूटा, लातेहार) को लातेहार प्रखंड कृषि विभाग एवं विधानसभा स्तरीय सहकारिता विभाग के लिए अपना प्रतिनिधि मनोनित किया है. इस संबंध में विधायक प्रकाश राम ने एक पत्र जारी किया है और उपायुक्त, लातेहार को इससे अवगत कराया है. विधायक ने पत्र में कहा कि उनकी अनुपस्थिति में विशाल चंद्र साहू सिंह कृषि व सहकारिता विभाग से जुड़ी विभिन्न बैठकों में विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इधर, विशाल ने कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ विधायक प्रकाश राम ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए वह हमेशा खड़ा रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. किसानों को समय पर बीज और खाद मिले, इसका वे प्रयास करेंगे.




