लातेहार
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बालक व बालिका वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लातेहार जिला प्रशासन खेल शाखा द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कुल चार टीमों ने भाग लिया. इसमें सीएम एसओई कस्तूरबा गांधी विद्यालय, लातेहार, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, डे बोर्डिंग बालिका वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र और धर्मपुर वॉलीबॉल क्लब ने भाग लिया.

प्रतियोगिता से पूर्व जिला खेल पदाधिकारी लातेहार अविनेश कुमार त्रिपाठी एवं अन्य के द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर दिया गया. जिला खेल पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने खिलाड़ियों के संबोधन में कहा कि आज का दिन खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण दिवस है. उन्होंने मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियां और जीवनी पर प्रकाश डाला.

खिलाड़ियों को अपना बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. केंद्रीय विद्यालय स्थित बैडमिंटन हॉल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक लखेश्वर मंडल, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा, लातेहार जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष रंजीत पांडेय, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, कमलेश उरांव, शुभम कुमार साव, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में डे बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को 2-1 से पराजित कर फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया.

इससे पूर्व पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की टीम में सीएम एसओई कस्तूरबा गांधी विद्यालय को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया था. डे बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र की टीम ने धर्मपुर क्लब को पराजित कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया था. 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से जिला स्टेडियम, लातेहार में बालक बालिका कबड्डी, बालक वाली का रास्ता कस्सी, जनजातीय खेलों में गुलेल, भार दौड़ और मटका दौड़ का आयोजन किया जाएगा.




