लातेहार
थैलेसीमिया रोगियों की मदद के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

लातेहार। थैलेसीमिया, सिकल सेल एनेमिया रोगियों की मदद के लिए सिविल सर्जन डा राजमोहन खलखो के निर्देश पर शनिवार को ब्लड बैंक, लातेहार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. समाचार लिखे जाने तक शिविर में कुल 19 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.

सीआरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर सीआरपीएफ 11 बटालियन के सब इंस्पेक्टर विकास अहलावत, अजीत कुमार हेड कांस्टेबल ने धर्मपुर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डा खलखो ने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है. रक्तदान कर किसी की जान बचायी जा सकती है.

रक्तदान करने से कई बीमारियों का पता पूर्व में ही चल जाता है. उन्होंने समाज के लोगों से भी रक्तदान जैसे नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. इस पहल से न केवल थैलेसीमिया पीड़ितों को राहत मिलेगी बल्कि आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैलेगी.

रक्तदान करने वालों सूरज गुप्ता, विकास, अजीत कुमार, राजू राम, सतीश कुमार चंद्रा, रूपक कुमार, पंकज दास, झूमन लोहरा, संजीत उरांव, नामधनी राम, नन्दलाल सिंह, विक्रम भुईया, श्याम उरांव, कौसर अली,जेना उरांव आदि का नाम शामिल है. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशीला चौधरी, डॉ पिंकी कश्यप, निर्मल दास (डीपीएम ) के अलावा सिविल सर्जन कार्यालय एवं रक्त केंद्र लातेहार के कर्मचारी मौजूद थे. सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.




