लातेहार
क्यों लगाना जरूरी है स्मार्ट मीटर, आइये जाने

आशीष टैगोर
लातेहार: लातेहार शहर भी अब स्मार्ट बनेगा. कम से कम बिजली के क्षेत्र में तो यकीनन बनेगा. जिले में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है. पहले चरण में लातेहार जिला में कुल 15 हजार स्मार्ट मीटर लगाये जायेगें. यह मीटर उपभोक्ताओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने शुभम संवाद से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. उन्होने बताया कि अभी शहरी( अर्बन) क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. इसमें जिला व प्रखंड मुख्यालय शामिल है.
Advertisement 
श्री मेहता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम पिछले चार मार्च से ही जिले में शुरू किया गया है. उन्होने स्मार्ट मीटर लग जाने से उपभोक्ताओं को बिजली खपत संबंधी अद्यतन जानकारी (अपडेट) बिजली उपभोक्ताओं को मिलते रहेगें. मेहता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य टेक्नो इलेक्ट्रिक एंंड इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा किया जा रहा है. कंपनी दस सालों तक इस मीटर का रख रखाव (मेंटनेंस) करेगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के उपभोक्ताओं को इसे ले कर जागरूक किया जा रहा है. उन्हें स्मार्ट मीटर एवं इसके फायदों की जानकारी दी जा रही है.
Advertisement 
क्या है स्मार्ट मीटर
स्मार्ट मीटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो जानकारी रिकॉर्ड करता है. जैसे विद्युत ऊर्जा की खपत, वोल्टेज स्तर, करंट और पावर फैक्टर आदि. स्मार्ट मीटर स्वचालित रूप से मीटर रीडिंग ऑपरेटर को ट्रांसफर कर देता है. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को वास्तविक समय की बिजली खपत की जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे वे अपनी खपत पर नजर रख सकते हैं और ऊर्जा की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा यह बिजली चोरी को रोकने में सहायक है. बिजली बिल की स्वचालित गणना होने से त्रुटि की संभावना भी कम हो जाती है. उपभोक्ताओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी खपत पर नजर रखने की सुविधा मिलती है. आपके मोबाइल पर बिजली कटौती की जानकारी भी पहले से मिल जाती है. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर में लोड मैनेजमेंट की सुविधा भी है, जो अधिक बिजली खपत होने पर उपभोक्ताओं को अलर्ट कर देती है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



