SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

सबों के सहयोग से निर्विघ्‍न संपन्‍न हुआ श्रीरामनवमी पूजा: त्रिभुवन पांडेय

लातेहार। श्रीरामनवमी पूजा महासमिति‍ के संरक्षक सह मुख्‍य अखाड़ा मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर के पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने कहा कि पूरे नगरवासियों के सामुहिक सहयोग से निर्विघ्‍न श्रीरामनवमी पूजा महोत्‍सव मंदिर में संपन्‍न हुआ. बासंतिक नवरात्र  के दशमी तिथि को मंदिर परिसर में हवन व पूर्णाहुति की गयी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद की व्‍यवस्‍था निर्मल कुमार महलका के के द्वारा की गयी थी. मौके पर बतौर मुख्‍य यजमान पंकज कुमार सप्‍तीक उपस्थित थे. इस अवसर पर श्रीरामनवूमी पूजा महासमिति के अध्‍यक्ष प्रभात कुमार, संरक्षक जय कुमार सिंह, राजेश कुमार गुप्‍ता उर्फ भोला, कन्‍हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक दास, रंजीत कुमार साहू, संतोष प्रसाद उर्फ पिंटू समेंत कई लोग मौजूद थे. रामनवमी पूजा पर श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के महावीर अखाड़ा में दरी व हनुमान चालिसा का वितरण किया था. जय कुमार सिंह, लक्ष्‍मी प्रसाद, विशाल भास्‍कर व सुरेश प्रजापति के द्वारा दरी दिया गया. जबकि संतोष अग्रवाल, विशाल भास्‍कर व लक्ष्‍मी प्रसाद ने हनुमान चालिसा का वितरण किया. महासमिति के अध्‍यक्ष प्रभात कुमार ने इस आयोजन मे तन, मन व धन से सहयोग करने पर आभर प्रकट किया.

वातानुकुलित स्‍थायी प्‍याउ लगाया 

श्रीरामनवमी के मौके पर शहर के थाना चौक स्थित मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर में वातानुकुलित स्‍थायी प्‍याउ की अधिस्‍ठापन वीआर कंस्‍ट्रक्‍शन के विनोद कुमार साहू और राजेश कुमार गुप्‍ता (भोला) के द्वारा की गयी है. मंदिर के पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने इस कार्य के लिए श्री साहू व गुप्‍ता का आभार प्रकट किया. उन्‍होने कहा क‍ि लोगों को शीतल पेय पिलाना बहुत ही पुणित कार्य है. उन्‍होने कहा क‍ि यहां थाना के अलावा बस स्‍टैंड है, लोगों का आना जाना लगा रहता है, इस गरमी में यहां लोगों को शीतल पेयजल मिल सकेगा.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

1920 में यहां बनायी गया था मंदिर

थाना चौक स्थित हनुमान मंदिर का इतिहास बताते हुए श्री पांडेय ने बताया कि मंदिर में स्‍थापित बजरंगबली की प्रतिमा प्रकाटय प्रतिमा है. जहां पर आज यह मंदिर है वहां एक पीपल का पेड़ हुआ करता था और यहां पाषाण में हनुमान आकृति प्रकट हुई. उस समय से खुले आकाश में यहां हनुमान जी की पूजा होने लगी. 1920 में यमुना सहाय व प्रमेश्‍वरी लाल ने बैठक कर पांच सदस्‍यीय निर्माण कमिटि बनायी. इस कमिटि में अध्‍यक्ष राजा सिंह, सचवि बासुदेव लाल, सदस्‍य बेचू राम, लखन साव और युगल लाल थे. उस समय सूरखी और चूना-ईंट से मंदिर का एक छोटा रूप तैयार किया गया. 1932 में जालि‍म ग्राम के लोगों ने जमीन हनुमान मंदिर निर्माण के लिए दी. 1984 में यहां पक्‍का मंदिर बनाया गया. बाद में साल 2000 में इसका जीर्णाद्धार किया गया. तब से यहां रामनवमी की पूजा धुमधाम से मनायी जा रही है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button