
लातेहार। श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के संरक्षक सह मुख्य अखाड़ा मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर के पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने कहा कि पूरे नगरवासियों के सामुहिक सहयोग से निर्विघ्न श्रीरामनवमी पूजा महोत्सव मंदिर में संपन्न हुआ. बासंतिक नवरात्र के दशमी तिथि को मंदिर परिसर में हवन व पूर्णाहुति की गयी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
प्रसाद की व्यवस्था निर्मल कुमार महलका के के द्वारा की गयी थी. मौके पर बतौर मुख्य यजमान पंकज कुमार सप्तीक उपस्थित थे. इस अवसर पर श्रीरामनवूमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार, संरक्षक जय कुमार सिंह, राजेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक दास, रंजीत कुमार साहू, संतोष प्रसाद उर्फ पिंटू समेंत कई लोग मौजूद थे. रामनवमी पूजा पर श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के महावीर अखाड़ा में दरी व हनुमान चालिसा का वितरण किया था. जय कुमार सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, विशाल भास्कर व सुरेश प्रजापति के द्वारा दरी दिया गया. जबकि संतोष अग्रवाल, विशाल भास्कर व लक्ष्मी प्रसाद ने हनुमान चालिसा का वितरण किया. महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने इस आयोजन मे तन, मन व धन से सहयोग करने पर आभर प्रकट किया. 
वातानुकुलित स्थायी प्याउ लगाया
श्रीरामनवमी के मौके पर शहर के थाना चौक स्थित मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर में वातानुकुलित स्थायी प्याउ की अधिस्ठापन वीआर कंस्ट्रक्शन के विनोद कुमार साहू और राजेश कुमार गुप्ता (भोला) के द्वारा की गयी है. मंदिर के पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने इस कार्य के लिए श्री साहू व गुप्ता का आभार प्रकट किया. उन्होने कहा कि लोगों को शीतल पेय पिलाना बहुत ही पुणित कार्य है. उन्होने कहा कि यहां थाना के अलावा बस स्टैंड है, लोगों का आना जाना लगा रहता है, इस गरमी में यहां लोगों को शीतल पेयजल मिल सकेगा.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555




