लातेहार। जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के मासियातु में दीपांती देवी (35) पति रामू उरांव ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के संबंध में मिली जानकारी देते हुए महिला के परिजनों ने बताया की रामू उरांव गांव का गांव के एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले दिनों वह उस युवती को ले कर भाग गया. इसके बाद उस युवती के परिजनों एवं गांव के अन्य लोगों के द्वारा दीपांती देवी को अपने पति को वापस बुलाने को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे तंग आकर दीपांती ने घर पर रखा कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद परिजनों द्वारा महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार डॉ सुरेंद्र कुमार द्वारा किया गया.