लातेहार
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, दो घायल
एसी युक्त एंबलुेंस नहीं रहने पर भाजपा नेता ने जतायी नाराजगी

लातेहार। रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ 75 पर डुड़ंगी ग्राम के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में एक पति व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनो को रिम्स रेफर कर दिया गया है. हादसा शनिवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे हुआ. हादसे में लालमुनी देवी (पति स्व सूरज उरांव, करकट) की मौके पर ही मौत हो गई. रामकृत उरांव और उनकी पत्नी अनिता देवी (मनकेरी, तरवाडीह) गंभीर रूप से घायल हो गए.
विज्ञापन







