लातेहार
योग व आसनों का हमारे जीवन में विशेष महत्व: पूनम देवी

लातेहार। जिला योगासन खेल संघ के तत्वावधान में छठे जिला योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त को बाजकुम के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, विद्यालय के प्राचार्य आर पासवान, संघ के संरक्षक बलिराम सिह और लातेहार जिला संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में रांची जिला योगासन खेल संघ सचिव डा एके घोषाल, संयुक्त सचिव आर्य प्रहलाद भगत, तकनीक सचिव चैताली मुखर्जी, कोषाध्यक्ष सुषमा तिग्गा ने भी भाग लिया. मौके पर संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष श्रीमती देवी ने कहा कि खेलो का हमारे जीवन में विशेष स्थान है. खास कर योग और आसन हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने में सहायक होते हैं. योग से असाध्य रोग तक दूर हो जाते हैं. योग व आसन प्राचीन काल से ही हमारे जीवन से एक हिस्सा रहा है.

उन्होने इसमें बच्चे और युवाओं को आगे बढ़ कर भाग लेने की अपील की. योगासन खेल संघ झारखंड के कोषाध्यक्ष और लातेहार जिला सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तकरीबन 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जिसमें नवोदय विद्यालय के अलावा नेतरहाट विद्यालय, स्थानीय निर्मल सिंह मेमोरियल स्कूल बारियातु, चंदवा गुरूकुल के प्रतिभागी शामिल है.

प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में विभक्त है. अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों मे योगासन के प्रति लगाव समपर्ण की भावना का विकास होतो है. प्रतियोगिता में निर्णायक के भूमिका में रीतिका कुमारी, सरिता कुमारी व सुदर्शन कुमार थे.




