लातेहार
बारात में गए युवक की गोली मारकर हत्या, चचेरा भाई फरार


लातेहार। जिले में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सोंस गांव की है. यहां शुक्रवार की सुबह छह बजे बारात गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान उपेंद्र उरांव (32)पिता कालेश्वर उरांव के रूप में हुई है. वह जालिम कला, जोभिया, लातेहार का रहने वाला था.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम जोभिया गांव के पड़या उरांव के पुत्र अमन उरांव के घर से चंदवा के सोंस गांव में शिव मंगल उरांव के घर बारात गया था. रात में शादी संपन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह उसका चचेरा भाई अमृत उरांव उसे शौच के बहाने तालाब की ओर ले गया. वहां कनपटी में सटाकर एक गोली मार दी. गोली लगते ही उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद आरोपी पिस्तौल लहराते हुए भाग गया. गांव के लोगों ने उसे भागते हुए देखा. घटना की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी गई है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस तहकीकात में जुटी है. 