लातेहार। शहर के प्रतिष्ठित लाह व्यवसायी बिगन प्रसाद के निधन पर स्थानीय लोगो ने गहरा शोक व्यक्त किया है. बता दें कि सोमवार को ह्रदय गति रूक जाने के कारण बिगन प्रसाद का निधन हो गया था. मंगलवार को उनका अंतिम संस्थार चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी मुक्तिधाम मे किया गया. उनके ज्येष्ठ पुत्र रौशन प्रसाद गुप्ता ने मुखाग्नि दी. उनके अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया. उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में विधायक प्रकाश राम, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, ज्ञानचंद पांडेय, सरयु प्रसाद सिंह, असीम कुमार बाग, सुशील कुमार अग्रवाल, सुदामा प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण पांडेय, कुमोद रंजन गुप्ता, रमेश प्रसाद गुप्ता, नवीन कुमार गुप्ता, दीपक प्रसाद साहू, रविंद्र प्रसाद, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, गया प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, बुलबुल यादव, लक्ष्मण प्रसाद, मुरारी प्रसाद, शंकर साव, राजा प्रसाद गुप्ता, अर्जन प्रसाद गुप्ता, विनोद प्रसाद, निर्दोष प्रसाद गुप्ता, राजेश प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार समेंत कई लोगों ने शोक प्रकट किया है.