ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से इस स्थान को दाह संस्कार करने में इस्तेमाल किया जाता रहा पर जमीन माफियाओं के द्वारा बीते कुछ महीने से इस स्थान को कब्जा करने के साथ-साथ हाल के दिनों में अवैध तरीके से बिना जानकारी के मिली भगत कर फर्जी कागजात के जरिए जमीन की बिक्री कर के निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी शिकायत के बाद भी प्रशासन के द्वारा इसके रोकने के साथ कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है.
मामले को लेकर नेतृत्वकर्ता शिवनारायण प्रसाद उर्फ बबलू सेठ के द्वारा बताया गया कि मामले की शिकायत पूर्व में अंचल के साथ-साथ उपायुक्त समेत मुख्यमंत्री को की गई पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ बल्कि स्थानीय जमीन माफियाओं के द्वारा लगातार उसे कब्जा कर बेचने का काम किया जा रहा है.
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी के बाद थाना प्रभारी अनूप कुमार और सब इंस्पेक्टर राजन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जमीन के खरीद बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस दौरान प्रशासन के निर्देश पर जमीन की खरीदारी करने वाले देवराज अग्रवाल ने गलत जानकारी देकर जमीन की खरीदारी करवाने की बात कही और देवराज अग्रवाल के द्वारा अपने बिल्डिंग निर्माण को लेकर कराएंगे खुदाई को जेसीबी मंगवा कर खुद प्रशासन और ग्रामीणों के समक्ष भरने का काम किया.
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को निर्देश दिया कि जो भी शिकायत है वह प्रशासन के समक्ष आकर रखें कागजी दस्तावेज के जांच के बाद लोगों को चिन्हित करने पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान मौके पर महेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, राजवर्धन सिंह, प्रकाश कुमार, अमन गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, ज्ञान प्रकाश, मोती कुमार, विमलेश सिंह, सोनू सिंह, रवि गुप्ता, दीपक कुमार, कन्हाई प्रसाद, दीपक तिवारी, पंचायत समिति प्रवीण कुमार, हिमांशु गुप्ता, उदय प्रसाद, श्याम बिहारी, अमित सोनी, सीता देवी, शारदा देवी, महेंद्र प्रसाद समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।