lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन की बैठक संपन्न

Advertisement

महुआडांड़(लातेहार)। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में एसडीएम विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.  बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं प्रखंड के प्रबुद्ध जनों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई. झंडोतोलन की समय सारणी समेत होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली. झंडोतोलन को लेकर समय सारणी तय की गई. मुख्य स्थल अनुमंडल आवास में 8:30,अनुमंडल पुलिस आवास में 8:45,बिरसा चौक 9:20,शहिद चौक 9:25,शास्त्री चौक 9:30,गांधी चौक 9:40,थाना परिसर 9:55,अम्बेडकर चौक 10:10,प्रखंड सह अंचल कार्यालय 11:00 और अनुमंडल कार्यालय परिसर में 11:20 बजे तय हुई.

Advertisement

बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी, परेड, झाँकी समेत खेलकूद कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों एवं कार्यक्रम आयोजन के लिए गठित कमेटी को कई दिशा निर्देश देते हुए जिम्मेवारी सौंपी_ बैठक के दौरान हर घर तिरंगा लगाने पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से शराब एवं मीट मछली की दुकानों को बंद रखने की बात कही गई_ बैठक में उपस्थित शिक्षक को एवं जनप्रतिनिधियों से सड़क दुर्घटना पर भी चर्चा करते हुए बच्चों को मोटर वाहन नहीं देने और वाहन चालकों को सदैव हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया.

Advertisement

प्रखंड में कुछ लोग ऐसे भी है जो बाइक रेसिंग या स्टंट जैसे करतब करते हैं जिन्हें चिन्हित करते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में मुख्य रूप से सीओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, डॉक्टर अमित खलखो, थाना प्रभारी मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रखंड प्रमुख निजामुद्दीन,फादर दिलीप एक्का,अजित मेहता, कांग्रेस युवा प्रखंंड अध्यक्ष अमीर सुहेल, मंडल अध्यक्ष मो नूरूल समेत अन्य मुखिया प्रतिनिधि और प्रखंड कार्यालय ,अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button