dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
देशराज्‍य

प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत छह की मौत

  1. DELHI DESK

    महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह बारामती (पुणे जिला) में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस दुर्घटना  में पवार समेत विमान पर सवार कुल छह लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों के अनुसार सुबह लगभग 8:45 बजे यह हादसा तब हुआ जब विमान रनवे पर उतर रहा था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, अजित पवार जिला परिषद चुनाव के मद्देनजर बारामती में एक जनसभा को संबोधित करने आने वाले थे और इसी उद्देश्य से वे चार्टर्ड विमान से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए उतरा, उसने नियंत्रण खो दिया और तेज़ी से दुर्घटना का रूप ले लिया। हादसे में पवार सहित विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button