
महुआडांड़ (लातेहार। संत जेवियर मध्य विद्यालय, गोठगांव में आयोजित दक्षिणी भिखारीया फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच 18 से 21 सितंबर तक चला. टूर्नामेंट में जूनियर तथा सब-जूनियर वर्ग के बालकों की भागीदारी रही. फाइनल मुकाबले 21 सितंबर रविवार को जूनियर वर्ग के फाइनल में पकरीपाठ ने संत जोसेफ उच्च विद्यालय महुआडंड को हराकर खिताब अपने नाम किया.
सब-जूनियर वर्ग में संत ज्योति निकेतन मध्य विद्यालय अरमू (गारु) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संत जेवियर मध्य विद्यालय पकरीपाठ को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. सीनियर और सब जूनियर बालक, बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संत जोसेफ विद्यालय महुआडांड़ के खेल मैदान में हुआ. जिसमें सीनियर बालक फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल में डाल्टनगंज के टीम ने संत जोसेफ विद्यालय महुआडांड़ को हराकर खिताब जीता. सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल मैच में संत जेवियर गोठगांव ने संत तेरेसा गर्ल्स स्कूल महुआडांड़ को हराया.
पूरे टूर्नामेंट का संचालन संत जेवियर मध्य विद्यालय गोठगांव के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के सहयोग से अत्यंत सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से किया गया. टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों के बीच खेल भावना, अनुशासन और परस्पर सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया तथा दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों का साक्षी बनने का अवसर प्रदान किया. इस वर्ष का टूर्नामेंट निःसंदेह बाल प्रतिभाओं के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जो आने वाले वर्षों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा. 



